
News 11 Bharat | अगस्त 23, 2025
प्रखण्ड सभागार प्रखण्ड पतरातू में तीन दिवसीय कार्यशाला का अंतिम दिन सशक्त पंचायत– नेत्री अभियान, विषय पर प्रशिक्षण का समापन किया गया, जिसमें महिला मुखिया मास्टर ट्रेनर कोमिला देवी और नीलम देवी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मनोज गुप्ता, बीपीआरओ ब्रह्मानंद पाठक और लेखा लिपिक कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार, निर्वाचित महिला वार्ड सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित हुए.